कोलारस-कोलारस क्षेत्र के ग्राम कुदोनिया जागीर की रहने वाली एक युवती ने किया अपने परिवार, ग्राम एवं कोलारस का नाम रोशन हाई स्कूल की परीक्षा परिणाम घोषित होते ही मिली जानकारी, जानकारी मिलते ही पूरे ग्राम एवं कोलारस वासियों ने युवती खुशी सिंह राजपूत को बधाईयां देने शुरू कर दिया। इसी के साथ ग्राम कुदोनिया एवं कोलारस में शुरू की लहर दिखाई दी। खुशी ने अपने परिवार का ही नहीं बलकी कोलारस का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। खुशी सिंह राजपूत पुत्री श्री श्याम सिंह राजपूत निवासी ग्राम कुदोनिया जागीर कोलारस ने 10वी की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार का ग्राम एवं कोलारस का नाम रोशन किया। कोलारस एवं ग्राम वासियों ने खुशी सिंह राजपूत को आशीर्वाद दिया एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Tags
कोलारस

