कोलारस-कोलारस क्षेत्र में होने जा रही 5 जुलाई को गुरूपूर्णिमा के अबसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजन किया जा रहा था। वह गुरूपूर्णिमा महोत्सव आयोजन प्रशासन की अनुमति न मिलने के कारण स्थागित किया गया है। प्रशासन ने कोरोना महामारी को दृष्टिïगत रखते हुये गुरूपूर्णिमा महोत्सव आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है। स्वामी केश्वाचार्य जी महाराज श्री जानकारी देते हुये कहा है। कि सभी भक्तगणों को सूचित किया जाता हैं। कि संक्रमण महामारी को दृष्टिïगत रखते हुये प्रशासन की अनुमति न मिलने के कारण 5 जुलाई गुरूपूर्णिमा का आयोजन आचार्य पीठ मानीपुरा कोलारस पर प्रतिवर्ष की भांति जो गुरूपूर्णिमा महोत्सव मनाया जाता था। वह प्रशासनिक अनुमति न होने के कारण इस वर्ष स्थागित किया गया है। यह बात स्वयं वृन्दावन धाम के द्वारा श्री केश्वाचार्य जी महाराज श्री गोपाल जी मंदिर वृन्दावन धाम के द्वारा बताई गई है।
Tags
कोलारस