शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न कर पंचायत सचिव के साथ की मारपीट, मामला दर्ज


कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रिजौदा में एक युवक ने पंचायत सचिव के साथ गाली गलौंच कर मारपीट कर दी। जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में पुलिस ने अपराधी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उतपन्न करने का केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार फरियादी रामस्वरूप पुत्र कंचनलाल धाकड़े पंचायत सचिव ग्राम पंचायत रिजौदा ने जानकारी देते हुये बताया कि 2 जून को वह ग्राम में शासकीय कार्य से गया हुआ था। तभी उसके साथ गांव का रहने वाला विजय परिहार उसके पास आ गया और उसके साथ गाली-गलौंज कर विवाद करने लगा। जब उसेे गाली देने से मना किया तो उसने गुस्से से लाल होकर पंचायत सचिव के साथ मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। इस मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म