नवान्तुक एसडीएम दें ध्यान तो खुल सकता है कृषि विभाग का काला कारोवार
कोलारस - नवान्तुक कोलारस एसडीएम मनोज गरवाल यदि समय निकाल कर कोलारस, बदरवास, रन्नौद, खतौरा, लुकवासा, खरई, सेसई, बिजरौनी में जाकर किसी भी समय देख ले तो उन्हें दिन के समय खुलेआम अमानक बिना प्रमाणित बीज बेचते हुये दल्ले मिल जायेंगे । जोकि कोलारस एवं बदरवास के कृषि विभाग द्वारा कमींशन खाकर बिकबाये जा रहे है। साथ ही कृषि विभाग के आरएईओ एवं उनके रिस्तेदारों के खेतों पर जाकर देखा जाये तो छूट वाले बीज एवं अन्य कृषि सामान आसानी के साथ जांच के दौरान मिल जायेंगे। छुपे रूस्तम की भूमिका में कार्य करने वाले कृषि विभाग के कर्मचारी किसानों के साथ खुलेआम धोकाधड़ी करते हुये तथा छूट की सामाग्री किसानों की जगह स्वयं उपयोग करने के साथ- साथ शासकीय कार्यालय आम लोगो के लिये बंद कर घरों पर कार्यालीन समय में किसानों को मिलने वाली छूट की सामग्री तथा प्राईवेट दुकानदारों से बसूली करके कार्यालीन समय मे आराम करते हुये देखे जा सकते है।
Tags
कोलारस
