नाबालिग लडकी से बुरा काम करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल

नाबालिग लडकी से बुरा काम करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल 

गुना - विशेष न्यायाधीश गुना ने नाबालिक के साथ गलत काम करने वाले महेंद्र बंजारा व लाखन बंजारा को जेल भेजा। विशेष लोक अभियोजक  ने बताया कि 29.07.2020 की रिपोर्ट अनुसार महेन्द्र बंजारा व लाखन बंजारा निवासी जमनई थाना जामनेर द्वारा पीड़िता के साथ बुरा काम किया गया। पीड़िता की मां ने बताया कि मैं मजदूरी का काम करती हूं आज से करीबन डेढ महीने पहले महेन्द्र  बंजारा मेरे पति  व लडकी को मजदूरी के लिये ग्राम धपरियाई ले गया था व काम से लोटने के बाद पति  व मेरी लडकी वापस घर आये थे तब मेरी लडकी ने कुछ दिन बाद रो-रो कर मुझे बताया था मामला थाना जामनेर का है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म