वारदात की नियत से धारदार बका लेकर घूम रहे आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल


वारदात की नियत से धारदार बका लेकर घूम रहे आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल 

गुना - मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति हाथ में एक लोहे का धारदार बका लिए कोई अपराध घटित करने की नियत से डिग्री कॉलेज के पास पठार पर घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस राधौगढ़ बताये स्थान पर पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागा जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रिंकू मोगिया पुत्र शिवचरण मोगिया निवासी कबीरपुर राधौगढ़ का होना बताया।  हाथ में लिए हुए लोहे के धारदार बका को अपने पास रखने का लाइसेंस मांगा तो नहीं होना बताया। आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर अपराध क्रमांक 403/2020  पर राधौगढ़ थाने में दर्ज किया गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय राधौगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी रिंकू मोगिया को जेल भेज दिया।

 मीडिया सेल प्रभारी   
 निर्मल कुमार अग्रवाल
 एडीपीओ गुना

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म