
शिवपुरी-जिला अस्पताल स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र शिवपुरी में बुधवार को “किल कोरोना अभियान” का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष राजू बाथम के मुख्य आतिथ्य व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी डाॅ.ए.एल. शर्मा के निर्देशन में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर शहरी क्षेत्र की एएनएम स्टाफ नर्स व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी डाॅ.ए.एल. शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित शहरी क्षेत्र की एएनएम स्टाफ नर्स व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को किल कोरोना अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें पूरी सुरक्षा के साथ घर-घर जाकर बुखार के रोगियों अथवा लक्षणों को जानना है तथा उनकी कोविड-19, मलेरिया, डेंगू की जाँच कर आवश्यक उपचार व कार्यवाही करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजू बाथम द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को इंगित करते हुए कहा कि आपके द्वारा शिवपुरी में कोरोना के नियंत्रण की दिशा में अपनी जान की परवाह किये बिना आमजन के जीवन को बचाने का जो कार्य किया जा रहा वो प्रशंशनीय हैं और उन्होंने सभी का अभिवादन किया।
Tags
शिवपुरी