सूने घर में चोरी कर भागने के लिये बाइक भी चुराकर ले गऐ

barmer mei shouck ke liye apnaya shortcut, darjano bike ki chori ...
कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के तहत चोरों ने एक सूने मकान मेें चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से सोना-चांदी, नगदी सहित मोबाइल चुराकर ले गए। इतना ही नहीं चोरों ने घर में रखी बाइक को भी चुरा लिया। जब मकान मालिक लौटकर आए तो उन्हेें चोरी की वारदात का पता चला। जिस पर वह थाने गए और मामले में शिकायत दर्ज करवाई। जहां पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मानसिंह पुत्र भगवानलाल कुशवाह निवासी राजपुरा रोड कोलारस ने बताया। कि वह किसी काम से परिजनों सहित बाहर गए हुए थे। जब बीते रोज वह लौटकर आए तो देखा कि घर का सामारा सामान बिखरा हुआ है। जब घर में जांच-पड़ताल की तो पता चला कि उनके यहां चोरी हो गई है। चोर घर से सोने-चांदी के जेवराज, नगदी, बाइक व मोबाइल कुल कीमत 60 हजार रुपए चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी कोलारस पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका-मुआयना कर केस दर्ज कर विवेेचना शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म