कोलारस-शिवपुरी जिला कलेक्टर अनुग्रह पी द्वारा हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2020 में जिला स्तरीय प्राविण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 17 छात्र छात्राओं को भी प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया और सभी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पांडे, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री आकाश अग्रवाल और बच्चों के परिजन उपस्थित थे। सभी को HDFC बैंक के मैनेजर अनुज अस्थाना,अभिजीत शर्मा द्वारा मास्क व सेनेटाईजर वितरित किये गये।
माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं कक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आज सम्मानित किया गया। प्रदेश की प्रावीण्य सूची में जिले से प्रकृति गुप्ता, मुस्कान गुप्ता, धर्मेंद्र मांझी, सोनू यादव, शिवांगी गुप्ता, वंशिता अग्रवाल, प्रियांशु जाटव, नितेश रावत ने स्थान प्राप्त किया है। सभी छात्र- छात्राओं और उनके परिजनों को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया और कहा कि इसी प्रकार आगे भी कड़ी मेहनत करें और अच्छा कैरियर बनाएं। अपने माता-पिता, शिक्षकों और शहर का नाम रोशन करें।
महिला बाल विकास की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बालिकाओं को प्रमाणपत्र और प्रोत्साहन राशि के चैक वितरित किये गए।
Tags
कोलारस