कोलारस-कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तेंदुआ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपित को हथियार सहित धर दबोच। जानकारी देते हुये तेंदुआ थाना प्रभारी कैलाश नारायण शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी। कि एक बदमाश शासकीय अस्पताल के सामने ग्राम खरई चिलावद रोड़ पर हथियार लेकर घूम रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपित भागीरथ पुत्र सीताराम रावत निवासी ग्राम देहरोद को 315 के कट्टे सहित आरोपित को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
Tags
कोलारस