ईद एवं अन्य त्यौहारों को घर पर शांति पूर्वक मनाने के उद्धेश्य से कोलारस पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च


कोलारस- कोलारस में आगामी ईद, रक्षावंधन, जन्माष्टमी, राधाष्टमी आदि त्यौहारों को लेकर नगर में शुख-शांति बनाये रखने एवं सभी त्यौहारों को शांति से मनाने एवं नगर में शांति रखने के लिये नगर के एप्रोच रोड़, जगतपुर आदि नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुये शनिवार को पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, कोलारस पुलिस थाना प्रभारी सतीश सिंह चैहान के नित्रत्व में निकाला गया फ्ग मार्च। कोरोना को मध्य नजर रखते हुये कोलारस पुलिस द्वारा निर्देशित करते हुये नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। आगामी त्यौहारों को नगर में कोरोना को द्रष्टीगत रखते हुये मनाना है। त्यौहारों में सोशल डिस्टेंश का भी ध्यान रखना होगा। घरों में ही रखकर शांति पूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाना होगा। मास्क एवं सोशल डिस्टेंश का भी पालन करना होगा। नगर में शांति एवं कोरोना से बचाव को भी ध्यान में रखते हुये नगर में अधिक भीड़-भाड़ नहीं रखना है। नगर के सभी दुकानदारों को मास्क एवं सोशल डिस्टेंश का ध्यान रखते हुये अपनी दुकान पर कोरोना संक्रमण के चलते अधिक भीड एकत्रित नहीं करना है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म