मेन गेट बंद कर किसानों की जगह स्वयं एवं अपने रिस्तेदारों को बीज बांटने में व्यस्त कृषि विभाग


कोलारस- कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कृषि विभाग जिसे ग्रामीण क्षेत्र के किसान ब्लॉक के नाम से भी जानते है। कृषि विभाग कोलारस की हम बात करें तो एसडीएम आशीष तिवारी के जाते ही कोलारस कृषि विभाग के मेन गेट में रस्सी बांधकर किसानों के लिये कृषि विभाग का रास्ता बंद कर दिया है। हालात यह है। कि कृषि विभाग कोलारस में एसडीओ कौन है। अभी तक किसान तो दूर की बात है। कोलारस के जागरूक लोगो ने कृषि विभाग के एसडीओ की शक्ल तक नहीं देखी कोलारस कृषि विभाग के एसएडीओ एवं आरएईओ वर्मा जोकि बाबू एवं स्टोर का काम भी देखते है। इनको छोडकर कृषि विभाग कोलारस पदस्थ अन्य एसएडीओ ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण दिखाकर कार्यालीन समय में किसी भी दिन अपने घर पर कुलर एवं एसी की हवा में आराम करते हुये मिल जायेंगे। 22 मार्च से कोरोना महामारी के चलते काफी समय तक
शासकीय कार्यालयों में आम जनता के कार्य बंद रखे गये थे। किन्तु कृषि विभाग कोलारस जोकि किसानों को बीज, दबा, खाद्य, कृषि यंत्र देने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा हर ब्लॉक स्तर पर खोले गये। किन्तु कोलारस एवं बदरवास में कृषि विभागों की हम बात करें । तो इनका काम प्राईवेट लायसेंस धारी एवं अवैध रूप से बीज बेचने वाले दुकानदारों से बसूली करने तथा अमानक बीज कोलारस एवं बदरवास में अवैध रूप से खुलेआम कृषि विभाग के अधिकारी एवं आरएईओ बिचवा रहे है। इतना ही नहीं प्रदेश सरकार  के नियम अनुसार हरिजन, आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग के लोगो के लिये छूट पर मिलने वाला बीज, दबा, खाद्य एवं कृषि यंत्र कोलारस  एवं बदरवास में पदस्थ आरएईओ के खेतों तथा रिस्तेदारों के यहां छूट की सामाग्री मिल जायेंगी। कोलारस एवं बदरवास के आरएईओ उनके ससुराल वाले, बहनोई फर्जी नामों से छूट पर मिलने वाली बीज एवं कृषि यंत्र मिल जायेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म