रन्नौद - रन्नौद में वन चौकी वीट माडा में पदस्थ वन रक्षक राजकुमार मोहर द्वारा बैलगाड़ी चालकों से अवैध वसूली की जा रही है। वीट चालक द्वारा बैलगाड़ी वालों को पीयूआर काटने की धमकी देकर वसूली कर रहा है। विदित हो कि एक दो दिन पूर्व जंगल से जार कटाई की सूचना माडा वीट गार्ड को मिली तो वहां पहुंच कऱ गाड़ी को जब्त कर पीयू आर काटने को लेकर गाड़ी मालिक लखन जाटव से एक हजार रुपए की वसूली कर ली। इसके बाद भी वह फिर से रुपए मांग रहा है।
पीड़ित लखन जाटव ने बताया कि में माडा जंगल से खेत में बागड़ करने को जार लेने गया था। रास्ते में जार लाते समय माडा वीट गार्ड राजकुमार मोहर मिल गया और गाड़ी छोडने के एवज में 2000 हजार रुपए की मांग की। जिस पर उसने एक हजार रुपए दे दिए लेकिन वह अब एक हजार रुपए और मांग रहा है। न देने पर बैलगाड़ी जब्त करने की धमकी दे रहा है। मामले को लेकर रेंजर शैलेंद्र तोमर का कहना है कि आपके द्वारा जानकारी दी गई है। हम मामले को दिखवाकर कार्रवाई करेंगे।
Tags
रन्नौद