विवेक, देवेश, अभिनव ने बढ़ाया कैथवाले परिवार का मान




 विवेक, देवेश, अभिनव ने बढ़ाया कैथवाले परिवार का मान 

कोलारस- सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम नेट पर जारी हुआ जिसमें कैथवाले भार्गव परिवार के सदस्य एवं रिस्तेदार ने प्रथम श्रेणी तथा टाॅप कर कैथवाले परिवार का मान बढ़ाया। कोलारस के वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव के अनुज भ्राता देवेश भार्गव पुत्र रामेश्वर दयाल भार्गव संयोजक सर्व ब्राह्राण समाज कोलारस जोकि कोटा में रहकर तैयारी करने के साथ-साथ हायर सेकेंडरी स्कूल का एग्जाम प्रथम श्रेणी से पास कर कैथवाले भार्गव परिवार कोलारस का नाम गर्व से ऊचा किया। 

वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव के भांजे अभिनव दुवे पुत्र वृजेन्द्र दुवे सचिव हिम्मतपुर वाले हाल निवासी पिछोर ने ग्वालियर में अध्ययन करते हुये हायर सेकेंडरी की परीक्षा में सेकेंड स्तर पर टाॅप में उत्तीर्ण होकर अपने परिवार एवं कैथवाले परिवार का मान बढ़ाने का कार्य किया। 

वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव के भतीजे विवेक भार्गव पुत्र देवीशरण भार्गव किसान नेता पिपरौदा वाले बदरवास ने बदरवास में रहकर हायर सेकेंडरी की परीक्षा में कई विषय में टाॅप करते हुये बदरवास के टाॅप विध्यार्थियों में शामिल होकर अपने परिवार के साथ-साथ कैथवाले भार्गव परिवार कोलारस का मान बढ़ाने का कार्य किया। कैथवाले भार्गव परिवार से जुड़े तीनों युवा विध्यार्थियों के ऊज्जवल भविष्य की कामना कैथवाले भार्गव परिवार के सभी सदस्यों द्वारा की गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म