चोरी से होने वाले लाईट लॉस को कम करने के लिए विधुत मंडल ने प्रारंभ किया कटौती अभियान, रविवार को नगर में 10 बजे से रहेगी कटौती
कोलारस- मध्यप्रदेश में उपचुनाव को देखते हुए प्रदेश सरकार50 प्रतिशत विधुत चोरी होने के बाद भी न Yतो कटौती का प्लान जारी कर पा रही हैं और न ही रीडिंग की दरों में बढ़ोत्तरी प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को ध्यान में रखते हुए। प्रदेश सरकार विधुत मंडल को डूबने से बचाने के लिए नया प्लान लेकर आई है।जिससे प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में लाईट कटौती का प्रतिकूल माहौल पैदा न हो जाये और त्यौहारो के नाम पर विधुत मंडल को लाईन मेंटीनेंस का सूत्र देकर प्रदेश सरकार ने घाटे में चल रहे विधुत विभाग की नईया को उपचुनावो में डूबने से बचाने के लिए लाईट कटौती का प्लान जारी किया है। जिसके तहत गांवों में कई कई दिन, तहसील एवं जिला मुख्यालय पर रविवार को लाईट मेंटिनेंस के नाम पर विधुत की कटौती लाईट लॉस कम करने तथा प्रदेश सरकार एवं विधुत मंडल की नईया को उपचुनावों तक डूबने से बचाने के लिए लाईट कटौती का प्लान जारी किया है। जिसके चलते गांवो की लाईट घंटो नही बल्कि कई कई दिनों तक बंद पड़ी रहती हैं। कुछ गांवों में तो फसल काटने को है और लाईट के दर्शन तक नहीं हुए हैं। कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर भी विधुत विभाग का यही सूत्र काम कर रहा है। लाईट लॉस कर करने के लिए बिगत कई रविवारो से त्यौहारो के मेंटिनेंस के नाम पर कई कई घंटों विधुत की कटौती का खेल खेला जा रहा है। उसी का खेल कहें या शिकार ईमानदारी से विधुत का उपयोग करने वाले कोलारस नगर के विधुत उपभोक्ता रविवार 27 सितम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा मेंटिनेंस के नाम पर इससे भी ज्यादा भी कटौती की मार सरकार को उपचुनाव में बचाने तथा विधुत मंडल को डुबाने से बचाने की भरपाई ईमानदारी से विधुत उपयोग करने वाले उपभोक्ता बिगत कई रविवारो से भोग रहे है और 27 सितम्बर को भी 2 घंटे से अधिक समय के लिए भोगने को तैयार रहने के लिए विधुत मंडल कोलारस द्वारा कटौती की चेतावनी उपभोक्ताओं को जारी कर दी है।
Tags
कोलारस