स्ट्रीट बेंडर योजना में उत्कृष्ट कार्य मे N R L M टीम बदरबास को jnpd ceo द्वारा किया संम्मानित

स्ट्रीट बेंडर योजना में उत्कृष्ट कार्य मे N R L M टीम बदरबास को jnpd ceo द्वारा किया संम्मानित
बदरवास-मुख्यमंत्री स्ट्रीट बेंडर योजना अंतर्गत दिनांक 24/9/2020 को जनपद पँचायत बदरबास  के सभागार में आयोजित कि camp पे।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बदरबास दुआरा।  N R L M के ब्लॉक प्रबंधक धर्मेन्द्र उपाध्याय को उत्कृष्ट कार्य हेतु माल्यार्पण कर संम्मानित किया एवं पूरी टीम को बधाई दी।111 हितग्राहियों को 11 लाख। 10 हजार का वितरण। स्ट्रीट बेंडर योजना अंतर्गत। विभिन्न बैंकों के माध्यम से किया। एवं जनपद ceo बदरबास एवं ब्लॉक प्रबंधक धर्मेन्द्र उपाध्याय दुबारा पथ विक्रेताओं से संबाद भी किया गया। एवं उनकी गतिबधियों की जानकारी ली एवम सभी को बधाई दी।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बदरबास। N R L M ब्लॉक प्रबंधक धर्मेन्द्र उपाध्याय   राजकुमार शर्मा, प्रीति शर्मा,  आदेश पाठक sbi साखा प्रबंधक।  राजकुमार बैरागी। mgb मैनेजर जैन एवं पथ विक्रेता हितग्राही उपस्थित रहे।
 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म