कोलारस कैलाशवासी श्रीमंत महाराजा शा० महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओ का लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौपा
कोलारस - कैलाशवासी श्रीमंत महाराजा माधवराव सिंधिया शा० महाविद्यालय मे छात्र -छात्राओ की समस्या एव महाविद्यालय मे विभिन्न मदों मे आने वाले शासकीय पैसे का दुरूउपयोग एवं महाविद्यालय मे पदस्थ प्रोफेसरो द्वारा की जा रही मनमानी एवं विभिन्न शासकीय मे आऐ पैसे का दुरूउपयोग किऐ जाने का आरोप लगाते हुये मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव को सिंधिया समर्थक नेता ओ०पी० भार्गव, मनीष शर्मा, मोहित भार्गव, शैरभ भार्गव, कमलेश गोस्वामी ने स्वागत कर विश्राम गृह पर ज्ञापन सौपा । विश्राम गृह पर पूर्व विधायक महेद्र यादव सांसद कार्यालयप्रभारी प्रहलाद यादव नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे मंत्री के साथ थे । महाविद्यालय में खेल के मैदान की हालत दहनीय जिसमे घास फूस कीडे मकोडो का साम्राज्य फैला हुआ है । कार्यक्रम अयोजित नहीं होते है कागजों में खाना पूर्ति कर लिऐ जाते है कार्यक्रम छात्र -छात्राओ को कोई सुविधा नही है ।
Tags
कोलारस