कोलारस के पूर्व एसडीएम राघवेंद्र पांडेय का दुःखद निधन , कोलारस मैं शोक

कोलारस के पूर्व एसडीएम राघवेंद्र पांडेय का  दुःखद निधन , कोलारस मैं शोक 
 
कोलारस - कोलारस के पूर्व एसडीएम श्री राघवेंद्र पांडेय जी का मंगलवार को दुःखद निधन। पूर्व एसडीएम पाण्डेय जी के दुःखद निधन पर कोलारस में शोक व्याप्त। डबरा एसडीएम पांडे जी के निधन पर किया शोक व्यक्त। कोरोना बीमारी के चलते हुआ निधन डबरा में एसडीएम के रूप में पदस्थ राघवेंद्र पाण्डेय का मंगलवार की सुबह 8:00 बजे कोरोना बीमारी के चलते निधन हो गया एसडीएम राघवेंद्र पांडेय इससे पहले   कोलारस में  पदस्थ रहे हैं। उन्होंने यहां पर लंबा कार्यकाल पूरा किया है इनका कार्यकाल यहां पर काफी अच्छा रहा और सभी से इनके मधुर संबंध रहे हैं ।एसडीएम  पांडेय के निधन की खबर सुनकर कोलारस नगर में भी गहरा शोक व्याप्त हो गया। जैसे ही इनके निधन की खबर कोलारस में फैली लोगों मे गहरा शोक छा गया । एसडीएम पांडेय के निधन पर कोलारस के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पूर्व एसडीएम हस मुख मिलनसार और अपने व्यवहार से सभी का दिल जितने बाले राघवेंद्र पांडेय के दुःखद निधन पर कोलारस के पत्रकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित अनेक लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की। शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू, एसडीएम गणेश जयसवाल, बीएमओ श्रीमती अलका त्रिवेदी, तहसीलदार अखिलेश शर्मा, नायब तहसीलदार पूजा यादव, आरआई बिशम्बर, आजीविका मिशन बदरवास के ब्लॉक प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय, आजीविका मिशन कोलारस के ब्लॉक प्रभारी संजय सिंह चौहान,पूर्व मंडी अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, श्रीराम गोड, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन खैमारिया, किरार छत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष रामजीलाल धाकड़, पटवारी भूपेंद्र रघुवंशी,  गोविंद आदिवासी,  रवि लोधी, संपादक हरीश भार्गव, वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष अनंत सिंह जाट, दीपक बत्स पत्रकार,विशोक व्यास, हार्दिक गुप्ता , शीलकुमार कुमार यादव, राहुल शर्मा, अशोक चौवे, राहुल शर्मा, हार्दिक गुप्ता, अनंत सिंह जाट, संजय चिड़ार, संजू शर्मा, रोहित माहुने, अंकेश कुशवाह, अमर काले, प्रदीप कुमार, रोहित वैष्णव, सूरज यादव सहित अनेक लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया।

 





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म