ग्राम ईश्वरी में खाने को लेकर हुआ विवाद बहु ने सास की कर दी पिटाई

ग्राम ईश्वरी में खाने को लेकर हुआ विवाद बहु ने सास की कर दी पिटाई 

कोलारस - बदरवास - कोलारस परगने क्षेत्र के बदरवास थाने के ग्राम ईश्वरी में एक परिवार में अजीव गरीब घटना खाना को लेकर हुई। बहु ने सास के नाती को खाना नहीं दिया तो सास बहु के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। बहु ने सास की गाली गलौच होने के बीच में गुस्साई बहु ने सास की कर दी कुटाई। जिसकी शिकायत पीडिता ने थाने में की जहां पुलिस ने बहु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार राजकुंवर बाई पत्नि स्वण्दीवान सिह यादव उम्र 85 निवासी ग्राम ईश्वरी की बहु मिथलेश पत्नि इंद्र सेन यादव राजकुंवर के नाती को खाना नहीं दे रही थी। जहां पर सास ने बहु से कहा कि वह उसके नाती को खाना दे। जिसकी बात बहु ने नहीं मानी। इस बात को लेकर घर में सास.बहु का विवाद हो गया और बहु मिथलेश ने सास राजकुंवर की गाली.गलौच कर पिटाई कर दी। जिसकी शिकायत पीडिता ने थाने में की जहां पुलिस ने आरोपी बहु के खिलाफ 323, 294, 506 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म