व्यापारी पुत्र से 18 लाख लूट के आरोपी देर रात्रि तक वेसुराग, पुलिस जुटी लुटेरो की खोज में
कोलारस - कोलारस में श्रीराम दाल मिल के संचालक गिर्राज सिंघल जोकि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन के समधी भी है। जिनकी कोलारस मंडी में तीन फर्मो के साथ-साथ दाल का मिल भी है। उनका पुत्र किसानों का भुगतान देने के लिये प्रतिदिन बैंक से लाखों रूपये निकाल कर लाता है। अज्ञात तीन लुटेरे जिनकी संख्या और भी हो सकती है। उनके द्वारा उक्त व्यापारी की रैकी यानि की पूर्व में पडताल करने के बाद मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे के उपरांत कोलारस पुलिस थाने - गिर्राज सिंघल के निवास एवं दाल मिल के मध्य खाली क्षेत्र देखकर व्यापारी पुत्र गर्वित उर्फ रामा सिंघल उम्र करीब 20 वर्ष जोकि स्कूटी से प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी बैंक से भुगतान निकलकर दाल मिल के पास स्थित स्वयं की फर्म जहां से किसानों को भुगतान किया जाता हैं। वहा पहुंचने से पूर्व ही लुटेरो ने 9-9 लाख के दो चैक जिनकी राशि 18 लाख थी को लूट कर तीन बुलेट सबार लुटेरे पडोरा की ओर भाग गये।
लुटेरो ने खाली क्षेत्र की रैकी करके व्यापारी पुत्र की आंखों में मिर्ची डाल कर तथा चाकू की नोक पर उक्त घटना को अंजाम देने के बाद चंद मिनिट में घटना स्थल से लुटेरे भाग खड़े हुये। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस हरकत में आई और सभी जगह पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। घटना की सूचना मिलते ही कोलारस थाना प्रभारी संजय मिश्रा सहित जिले भर का पुलिस बल लुटेरो की तलाश में मंगलवार की देर रात्रि तक जुटा रहा किन्तु सातिर माइंड लुटेरो की कोई खबर नहीं मिल सकी घटना के बाद पुलिस अधिक्षक राजेश सिंह चंदेल, उप-पुलिस अधिक्षक सहित जिले भर का पुलिस बल घटना स्थल से लेकर बैंक एवं सीसीटीव्ही की फुटेज से लेकर आरोपियों की तलाश में मंगलवार को दिन भर जुटे रहे। घटना की सूचना मिलते ही कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू भी घटना स्थल से लेकर गिर्राज सिंघल के निवास पर पहुंचे और उन्होंने व्यापारी गिर्राज सिंघल से कहा की पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। उम्मीद है। जल्द लुटेरे एवं लूट की राशि को पुलिस अपने कब्जे में लेेने में सफल होगी। घटना के संबंध में कोलारस विधायक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों से भी चर्चा कर शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने की चर्चा की घटना के बाद फरयादी गर्वित उर्फ रामा सिंघल की शिकायत पर अज्ञात तीन लुटेरो के विरूद्ध कोलारस पुलिस थाने में धारा 392 आईपीसी, 34, 11/13 डकैती अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस की टीम मंगलवार की देर रात्रि तक डकैतो की सर्चिंग में व्यस्त बनी रही। घटना की सूचना मिलते ही दोपहर 1ः15 बजे व्यापारी मंडी की डाक छोड़कर व्यापारी गिर्राज सिंघल के गोदाम पर आ गये। जिसके चलते मंगलवार को दोपहर बाद से व्यापारी उपलब्ध न होने के कारण कोलारस मंडी में खरीद नहीं हो सकी।