कोलारस में हुई लूट की घटना से नाराज व्यापारियों ने बुधवार को मंडी में खरीद बंद करने का लिया निर्णय आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो व्यापारी आगे भी रखेंगे मंडी बंद
कोलारस - कोलारस में मंगलवार की दोपहर हुई व्यापारी गिर्राज सिंघल के पुत्र के लूट की घटना की सूचना मिलते ही कोलारस के व्यापारी महासंघ ने मंगलवार की दोपहर से ही कोलारस मंड़ी में खरीद यानि की फसल नीलामी की प्रक्रिया में भाग नहीं लिया व्यापारियों ने लूट की घटना के बाद आरोपियों के गिरफ्तार न होने के चलते मंगलवार की रात्रि बुधवार को कोलारस मंड़ी की खरीद प्रक्रिया में भाग न लेने यानि की मंड़ी बंद का निर्णय लिया व्यापारियों ने बताया की यदि पुलिस ने जल्द लुटेरो को गिरफ्तार नहीं किया तो कर्मचारियों की हडताल के उपरांत कोलारस मंड़ी की खरीद यानि की मंडी को अनिश्चित काल के लिये व्यापारियों ने मंड़ी बंद करने की बात कही।
