मंगलवार को शिवपुरी जिले में निकले 20 कोरोना संक्रमित
कोलारस - चुनाव एवं त्यौहार के साथ ठंड बढ़ने से कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई बृद्धी शिवपुरी जिले में मंगलवार को निकले 20 कोरोना संक्रमित। 255 की लिस्ट में 20 निकले पाॅजिटिव है। 1 हाथी खाना, 1 शिवाजी नगर, 2 ठाकुरपुरा, 1 तजइच करेरा, 1 छत्री रोड, 1 पुरानी शिवपुरी, 2 नाइ की बगिया, 1 संतुष्टि, 1 पिछोर, 1 नगरेला, 1 बैराड़, 2 गुना बाय पास, 1 विवेकानंद काॅलोनी, 1 नीलगर चैराहा, 1 कत्थामिल, 1 मेडिकल कैम्पस आदि अन्य शामिल है।
Tags
कोलारस
