रविवार को शिवपुरी जिले में निकले 24 कोरोना संक्रमित

 रविवार को शिवपुरी जिले में निकले 24 कोरोना संक्रमित 

कोलारस - चुनाव एवं त्यौहार के साथ ठंड बढ़ने से कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई बृद्धी शिवपुरी जिले में रविवार को निकले 24 कोरोना संक्रमित।  लिस्ट 188 में 24 पोजेटिव हैं। 2 मामोनी, 2 कोलारस, 1 स्टेडियम, 1 ग्वालियर बाय पास, 1 चैधरी मोहल्ला गुना, 1 बामौर शिवपुरी, 1 द्वारिका पूरी, 2 मनियर, 1 विष्णु मंदिर, 1 महल कालोनी, 2 कमलागंज, 1 पिछोर, 1 आदर्श कालोनी, 2 कृष्ण पुरम, 1 होटल ग्रीन व्यू (आंध्रप्रदेश), 1 शिव कालोनी, 1 प्रियदर्शिनी काॅलोनी, 1 महल रोड, 1 श्री राम काॅलोनी आदि अन्य शामिल है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म