मिलनसार व्यक्तित्व के धनी अभिभाषक श्री लक्षकार का सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन, अंतिम संस्कार सोमवार को

मिलनसार व्यक्तित्व के धनी अभिभाषक श्री लक्षकार का सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन, अंतिम संस्कार सोमवार को

कोलारस - कोलारस में आरएसएस की नीब रखने से लेकर आरएसएस को कोलारस में एक मुकाम तक पहुंचाने वाले श्री मदन लाल लक्षकार उम्र करीब 68 वर्ष (पूर्व आरआई) जिन्होने कांग्रेस शासन काल में जब आरएसएस को लोग अछूत यानि की आरएसएस की शाखाओं में कांग्रेस शासन के डर से जाने में डरते थे। उस समय कोलारस में आरएसएस के साथ साथ पटवारी, आरआई की नोकरी बेदाग छवि के साथ करने वाले कोलारस के आरएसएस के योद्धा का रविवार की दोपहर गांधी पम्प पर बाइक में पैट्रोल भराने के लिये रोड़ क्राॅस करने के दौरान शिवपुरी की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार कर ट्रक भी घटना स्थल पर पलट गया। घटना स्थल पर गम्भीर हालत में श्री मदन लाल लक्षकार को उनके पुत्र एवं मिलने वाले जिला चिकित्साल शिवपुरी ले गये जहां श्री लक्षकार को मृत घोषित कर दिया। समय अधिक हो जाने के कारण सोमवार को पीएम के साथ उनके जाट मोहल्ला स्थित निज निवास से कोलारस के मुक्ति धाम के लिये अंतिम यात्रा सोमवार को निकाली जायेंगी। श्री मदन लक्षकार के दुःखद निधन की खबर सुनकर कोलारस ही नहीं बल्कि अंचल में शोक की लहर फैल गई। श्री मदन  लाल लक्षकार जी के दुःखद निधन पर प्रेस परिवार की ओर से हरीश भार्गव द्वारा उनको अंतिम प्रणाम के साथ ईश्वर से दुःख की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों को दुख सहन करने की शाक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है। 





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म