कोलारस थाना प्रभारी के नेत्रत्व में 40 मावेशियों से भरा ट्रक पकड़ा

 

कोलारस थाना प्रभारी के नेत्रत्व में 40 मावेशियों से भरा ट्रक पकड़ा 
कोलारस - कोलारस पुलिस द्वारा कोलारस थाना प्रभारी संजय मिश्रा को मिली सूचना के आधार पर कोलारस पायपास पर कोलारस पुलिस टीम को भेजकर बाहनों की जांच के दौरान कोलारस से होकर गुजर रहे मावेशियों से भरे ट्रक को रोका तो ट्रक में बोरियों की तरह जानवर एवं उनके बछडे़ बुरी हालत में भरे हुये थे। जोकि कटने के लिये जाने से पूर्व कोलारस पुलिस द्वारा 40 मावेशियों को मुक्त कराने के साथ ट्रक को जप्ती मे लेकर मावेशियों को कटने के लिये ले जा रहे ट्रक स्टाफ, व्यापारी एवं दलालो सहित पांच लोगो पर पशु क्रुरता अधिनियम की धाराओं के तरह मामला दर्ज कर घटना की बिवेचना प्रारम्भ कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म