ट्रक में गोला-बारूद लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने ब्लास्ट करके उड़ाया
जम्मू के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह जैश के 4 आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, चारों आतंकी ट्रक में गोला-बारूद लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। सुरक्षाबलों को आतंकियों की जानकारी मिली। नगरोटा स्थित टोल प्लाजा पर उन्हें रोका गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका। सुरक्षाबलों ने ब्लास्ट कर ट्रक को ही उड़ा दिया और चारों आतंकी मारे गए। जम्मू-श्रीनगर हाईवे ऐहतियातन बंद कर दिया गया है।
गिरफ्तार आतंकियों के नाम अब्दुल लतीफ मीर और अशरफ खटाना बताए गए हैं। एक आतंकी बारामूला जबकि दूसरा कुपवाड़ा का रहने वाला है। इनके निशाने पर राष्ट्रीय राजधानी के महत्वपूर्ण स्थल और VIP थे। अगस्त में भी दिल्ली पुलिस ने IS के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। इसके पास से IED डिवाइस बरामद की गई थी।
