थाना प्रभारी संजय मिश्रा के हाथ लगी बड़ी सफलता चोरी की बाइकों सहित पड़ोरा चौराहे से चोर गिरफ्तार

थाना प्रभारी संजय मिश्रा के हाथ लगी बड़ी सफलता चोरी की बाइकों सहित पड़ोरा चौराहे से चोर गिरफ्तार

कोलारस-कोलारस सहित शिवपुरी जिले में लगातार बाइक चोरी के मामले सामने आ रहे थे। जिस पर से कोलारस पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोलारस पुलिस द्वारा चोरी की बाइकों सहित पड़ोरा चौराहे से चोर गिरफ्तार। 

शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में कोलारस थाना प्रभारी संजय मिश्रा उनके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा पड़ोरा चौराहे पर दोपहिया वाहनो की चैकिंग के दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल चेक की गई। उक्त बाइक की चैकिंग के दौरान वाहन चालक द्वारा मोटरसाइकिल के कोई कागज पेश नहीं किए गए नंबर को इंटरनेट पर सर्च करने पर उक्त मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 33 एम.यू. 8579 पाया गया। जोकि थाना कोलारस के अपराध क्रमांक 357/2020 धारा 379 मैं दिनांक 13.09.2020 को चोरी हुई मोटरसाइकिल पाई गई। उक्त व्यक्ति से उसके बारे में उसका नाम पता पूछा तो उसने नाम प्रमोद उर्फ प्रदीप गौड़़ पुत्र भगवती गौड़ बाडई उम्र 25 साल निवासी प्रीति कॉलोनी बल्ला का डेरा डबरा जिला ग्वालियर का होना बताया उक्त आरोपी से अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की गई। तो उसने बताया कि मैंने ग्वालियर से मोटरसाइकिल चोरी की और पकड़े जाने के डर से यहां पारागढ़ किले में छुपा कर रख दी थी। आरोपी को साथ लेकर पारागढ़ किले पुलिस पहुंची तो वहां पर चोरी की 08 मोटरसाइकिल छिपी हुई रखी मिली। जिन्हें धारा 41(1) घ 102 जा.फौ. 379 ताहि. मैं जप्त की गई। उक्त मोटरसाइकिल की चोरी ग्वालियर सिटी के कोतवाली कंपू इंदरगढ़ थाना क्षेत्रों से चुराना बताया गया। उक्त स्थानों में संपर्क करने पर इस बात की पुष्टि हुई है। कि मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में एक थाना इंदरगढ़ में तीन थाना कंपू में दो थाना कोतवाली  लश्कर में एवं  इंदरगढ़ ग्वालियर में अपराध पंजीबद्ध है। उक्त मोटरसाइकिल चोर सहित मोटरसाइकिल पकड़ने में कोलारस थाना प्रभारी संजय मिश्रा उनि. एस.बी. शर्मा, सउनि. अरुण वर्मा, राम कुमार तोमर, राजकुमारी, मनोज कुमार, ध्रुब दुबे, भूपेंद्र सिंह, प्रभजोत सिंह, गजराज सिंह, नरेश दुबे, दिलीप राजावत आदि की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म