घर के बाहर महिला बना रही थी रंगोली, पीछे से बदमाशों ने झपट्टा मार छीनी चेन


मध्य प्रदेश के इंदौर में चेन स्नेचिंग की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पर मोटरसाइकिल सवार बदमाश महिला की चेन खींचकर फरार हो गए. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया.  

रंगोली बनाती महिला के गले से उड़ाई चेन (फोटो आजतक)

  • लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर इलाके में रहने वाली महिला अपने घर के बाहर रंगोली बना रही थी. तभी चुपके से एक युवक आया और महिला के गले से चेन खींचकर भाग निकला. यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. 
रंगोली बनाती महिला के गले से उड़ाई चेन (फोटो आजतक)

  • इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चेन स्नेचरों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द बदमाशों को पड़क लिया जाएगा. 
रंगोली बनाती महिला के गले से उड़ाई चेन  (फोटो आजतक)
  • 4/5लोगों का कहना है कि मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर तेजी से आपराधिक राजधानी बनती जा रही है. चेन छीनने या फिर दिन दहाड़े किसी के साथ भी लूटपाट करने की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. बदमाशों के अंदर से पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुका है. 
महिला के गले से चेन छीनकर भागा बदमाश (फोटो आजतक)इलाके के एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने महालक्ष्मी नगर इलाके से एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. महिला अपने घर के सामने रंगोली बना रही थी जिसके सीसीटीवी हमें मिले हैं.  पुलिस बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लेया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म