कोलारस एसडीएम के निर्देश पर किराना एवं मिष्ठान भण्डार दुकानों के लिये सैंपल
कोलारस - कोलारस नगर में मंगलवार को एसडीएम गणेश जायसवाल के मार्गदर्शन में नगर के विभिन्न मिष्ठान भंडारों, किराना दुकानों के खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सैंपल लिये गये। जानकारी के अनुसार कोलारस एसडीएम जायसवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमति सविता सक्सेना द्वारा मंगलवार को कोलारस नगर के विभिन्न मिष्ठान भंडारों, किराना दुकानों के सैंपल लिये गये। खाद्य सुरक्षा अधिनियम की इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिनियम अधिकारी श्रीमति सतिा सक्सेना, तहसीलदार अखिलेश शर्मा पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। उक्त कार्यवाही में निम्न दुकानों के सैंपल लिये गये। जिसमें राम स्वीट्स गुजिया कोलारस, गायत्री किराना बेसन कोलारस, गुड, मिटू होटल देहरदा, मावा के लड्डू आदि का सैंपल लिया गया। जिससे कोलारस नगर में दुकानदारों एवं मिष्ठान भंडारों के संचालको में मचा हडपम्प सैंपल को जांच हेतु भोपाल लेव भेजा गया।
