कुटीरों को लेकर पूर्व जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
कोलारस - कोलारस में मंगलवार को कोलारस एसडीएम को लाॅक डाउन के चलते फसी आवास की न्यू सूची के सर्वे कराने को लेकर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शिवहरे ने प्रधानमंत्री आवास की सूची का सर्वे को लेकर एसडीएम गणेश जसवाल को ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए शिवहरे द्वारा बताया गया है कि निकाय के कार्यकाल पूर्ण होने से पहले हमने प्रधानमंत्री आवास की सूची का सर्वे के लिए एसडीएम कार्यालय में जमा की थी जिसका आज दिनांक तक सर्वे नहीं हुआ है करीब 1 वर्ष होने को आ रहा है और हितग्राहियों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनों का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ से हितग्राही वंचित रह रहे हैं और हितग्राहियों को एक भी आवास स्वीकृत नहीं हुई है। इस सूची का सर्वे जल्द कराया जाए जिससे हितग्राहियों को आवास का लाभ मिल सके।
इस पर एसडीएम गणेश जसवाल ने जल्द से जल्द सर्वे कराए जाने का आश्वासन दिया
ज्ञापन देने वालों में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, पूर्व पार्षद राजकुमार भार्गव, भानु प्रताप जाट, मंगल कुशवाह, महेश गुप्ता, सोनू सेन, अर्जुन जाटव, वीर सिंह जाटव दीपक भार्गव आदि ने ज्ञापन सौंपा।
