फायनेंस कम्पनी के दबाव में कुल्हाडी के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत

 फायनेंस कम्पनी के दबाव में कुल्हाडी के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत

कोलारस - कोलारस परगने के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हायवे स्थित ग्राम कुल्हाडी के गणेश ढावा के सामने रेल्वे ट्रक पर युवक जगदीश जाटव उम्र 30 साल का रेल से कटा हुआ शव मिला। जानकारी के अनुसार युवक बदरवास की श्रीराम काॅलोनी का निवासी बताया गया है। युवक के ऊपर फायनेंस कम्पनी का काफी कर्जा बताया जा रही हैं। जिससे युवक ने परेशान होकर आत्म हत्या कर ली बताया गया है। युवक पैसों की तंगई के चलते काफी दिनों से परेशान था। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म