गोवर्धन पूजा के साथ प्रारम्भ हुये अन्नकूट जारी
कोलारस - गोवर्धन पूजा के साथ कोलारस के प्राचीन गोपाल जी के मंदिर से अन्यकूट यानि की भगवान श्री कृष्ण जी को गिर्राज जी के रूप में 56 भोग लगाने के बाद प्रसाद के रूप में भक्तों को अन्यकूट प्रसादी के रूप में बांटा जाता है। जिसका क्रम कोलारस में गोपाल जी के बडे़ मंदिर से प्रारम्भ होकर सभी मंदिरों पर अन्यकूट का कार्यक्रम जारी है। गोवर्धन पूजा के साथ प्रारम्भ होने वाले अन्यकूट कार्तिक पूर्णिमा यानि की देव दिपावली तक चलते है। इसी क्रम में रविवार को कोलारस शहर के अनेक मंदिरों पर अन्यकूट का प्रसाद बांटा गया। जिसमें कोलारस के जगतपुर स्थित महादेव जी के मंदिर, कोलारस प्रेस के प्रधान कार्यालय भार्गव बगीचे पर रविवार को हनुमान जी को भोग लगाकर अन्यकूट का प्रसाद बांटा गया। कोलारस, बदरवास सहित सभी जगह लगभग सभी मंदिरों पर भगवान को भोग लगाने के साथ अन्यकूट के प्रसाद वितरण का कार्यक्रम जारी है। जिसका समापन 30 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा देव दिपावली के दिन गुढ़ाल बाले हनुमान जी के साथ मंदिर पर अन्यकूट का प्रसाद बांटकर कार्तिक मास में चल रहे 15 दिन के अन्यकूट महोत्सव का समापन होगा।
Tags
कोलारस
