दो बाइकों की भिडंत में एक की मौत - चार गम्भीर रूप से घायल
कोलारस - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेसई सड़क के पास सड़क हादसे में एक की मौत-चार गम्भीर रूप से घायल शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेसई सड़क में दो बाइक की भिडंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर सेसई सड़क पर दो बाइकों में भीषण भिडंत हो गई। भिडंत इतनी खतरनाक थी की दोनों बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। दोनों बाइक पर पाच लोग सवार थे। जिनमें से एक की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार हेतु शिवपुरी जिला चिकित्साल भेजा गया साह ही घटना स्थल का मौका मुआयना कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
Tags
कोलारस