प्रभारी मंत्री सिंधिया कोटे का बना तो कोलारस विधायक को साथ लेकर चलने की चुनौती

 प्रभारी मंत्री सिंधिया कोटे का बना तो कोलारस विधायक को साथ लेकर चलने की चुनौती 

कोलारस -शिवपुरी जिले में प्रभारी मंत्री के नाम का एलान जल्द होने की संभावना नजर आ रहीं है। क्योंकि पंचायत एवं नगर निकाय से लेकर मंडी चुनाव अगले वर्ष 2021 मेें होने की पूर्ण संभावना हैं। जिनको देखते हुये प्रदेश सरकार मंत्री मंडल विस्तार, प्रभारी मंत्री बनाने से लेकर निगम मंडलों के पद स्थानिय चुनावों से पहले यानि की अगले माह दिसम्बर तक प्रदेश सरकार भर सकती हैं। हम बात कर रहे है। शिवपुरी जिले की राजनिति की तो यहां वर्तमान सत्ता की राजनिति के तीन केन्द्र यानि की तीन नेता दिखाई दे रहे हैं। जिनमें पहला नाम शिवपुरी विधायक का आता है। यदि सिंधिया कोटे के मंत्री को जिले का प्रभार मिलता है। तो जिले की राजनिति की चाबी यशोधरा राजे सिंधिया तथा मास्टर चाबी ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथ में होगी। यदि ऐसा होता है। तो कोलारस विधायक वीरेन्द्र रधुवंशी जोकि मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री के नजदीकी होने तथा महल से दूरी के कारण कोलारस विधायक वीरेन्द्र रधुवंशी का प्रभारी मंत्री से लेकर प्रशासनिक टीम के साथ ताल मेेल को लेकर अटकलो का बाजार गर्म हैं। यदि प्रभारी मंत्री सिंधिया कोटे के अलावा बनता है। तो महल को साधने की चुनौती प्रभारी मंत्री के सामने पैदा हो सकती है। कुल मिलाकर वर्तमान में जिले की राजनिति के तीन केन्द्र में से दो महल के कोटे तथा एक सत्ता धारी कोटे से आने के कारण प्रभारी मंत्री किसी भी कोटे का बने किन्तु उसके सामने सभी को साथ लेकर चलने की चुनौती आवश्य होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म