बदरवास थाना प्रभारी की तत्परता से बदरवास में बाइक चोर को धर दवोचा

बदरवास थाना प्रभारी की तत्परता से बदरवास में बाइक चोर को धर दवोचा

बदरवास - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास पुलिस की सक्रियता के चलते बाइक चोरी के आरोपी को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी विजय पुत्र भूरा आदिवासी निवासी पण्डखेड़ा द्वारा थाना बदरवास आकर सूचना दी कि उसके ग्राम का प्राणसिंह आदिवासी घर के सामने रखी बाइक को चुराकर ले गया है। उक्त सूचना पर थाना बदरवास में आरोपी प्राणसिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया। दर्ज केस की विवेचना के दौरान थाना प्रभारी बदरवास उनि. उमेश उपाध्याय को मुखबिर द्वारा जानकारी प्राप्त हुई। कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला आरोपी प्राणसिंह अपने गांव में ही है और कहीं भाग जाने की फिराक में हैं। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी बदरवास द्वारा पुलिस टीम के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ग्राम पण्डखेड़ा में दबिश देकर आरोपी प्राण सिंह उम्र 35 साल निवासी ग्राम पण्डखेड़ा को बाइक सहित गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ की तो उसने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी गई उक्त मोटरसायकल एचएफ डीलक्स बरामद की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बदरवास उनि. उमेश उपाध्याय, प्रआर. राजवीर सिंह जाट, सैनिक अंकेश रघुवंशी सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म