पांच दिन में कोलारस लूट कांड के आरोपी नहीं हुये गिरफ्तार तो अनाज मंड़ियों को करेंगे बंद - जितेन्द्र जैन

 पांच दिन में कोलारस लूट कांड के आरोपी नहीं हुये गिरफ्तार तो अनाज मंड़ियों को करेंगे बंद - जितेन्द्र जैन

कोलारस - कोलारस सहित शिवपुरी जिले के व्यापार मंडल के व्यापारियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन। कोलारस व्यापारी के साथ हुई 18 लाख की लूट को लेकर व्यापारिक संगठनों ने बुधवार को जिला व्यापार मंडल शिवपुरी के तत्वाधान में एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पुलिस प्रशासन को 5 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि 5 दिन के भीतर लूट की वारदात के आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए तो व्यापारिक संगठन शिवपुरी जिले की मंडियों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने पर बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने आए व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू, महामंत्री राकेश जैन पूर्व विधायक देवेंद्र जैन आदि ने स्पष्ट तौर पर एसपी को कहा कि 24 नवंबर को कोलारस के व्यापारी गर्वित सिंगल के साथ हुई 18 लाख रुपए की लूट की घटना से शिवपुरी के सभी व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं उनमें भय एवं दहशत का माहौल है। शिवपुरी जिले का व्यापारी शांतिपूर्ण ढंग से अपने व्यापार को संचालित करने में अपनी आस्था रखता है लेकिन भय के माहौल में व्यापार करना संभव नहीं है। व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि 5 दिन तक यदि इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं होती तो शिवपुरी जिले की मंडियां अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के अलावा व्यापारियों पर कोई विकल्प नहीं रहेगा। व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को इन लुटेरों के सीसीटीवी फुटेज पर भी गौर करने को कहा। उल्लेखनीय है कि लूट की घटना कारित करने वाले बदमाश सीसीटीवी की जद में तो आए हैं लेकिन स्पष्ट तौर पर उनके चेहरे ना देखने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

यह है, घटनाक्रम

कोलारस में श्रीराम दाल मिल के संचालक गिर्राज सिंघल जोकि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन के समधी भी है। जिनकी कोलारस मंडी में तीन फर्मो के साथ-साथ दाल का मिल भी है। उनका पुत्र किसानों का भुगतान देने के लिये प्रतिदिन बैंक से लाखों रूपये निकाल कर लाता है। अज्ञात तीन लुटेरे जिनकी संख्या और भी हो सकती है। उनके द्वारा उक्त व्यापारी की रैकी यानि की पूर्व में पडताल करने के बाद मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे के उपरांत कोलारस पुलिस थाने - गिर्राज सिंघल के निवास एवं दाल मिल के मध्य खाली क्षेत्र देखकर व्यापारी पुत्र गर्वित उर्फ रामा सिंघल उम्र करीब 20 वर्ष जोकि स्कूटी से प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी बैंक से भुगतान निकलकर दाल मिल के पास स्थित स्वयं की फर्म जहां से किसानों को भुगतान किया जाता हैं। वहा पहुंचने से पूर्व ही लुटेरो ने 9-9 लाख के दो चैक जिनकी राशि 18 लाख थी को लूट कर तीन बुलेट सबार लुटेरे पडोरा की ओर भाग गये।  लुटेरो ने खाली क्षेत्र की रैकी करके व्यापारी पुत्र की आंखों में मिर्ची डाल कर तथा चाकू की नोक पर उक्त घटना को अंजाम देने के बाद चंद मिनिट में घटना स्थल से लुटेरे भाग खड़े हुये। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस हरकत में आई और सभी जगह पुलिस ने नाकाबंदी कर दी।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म