हम्मालों की हड़ताल के चलते तीसरे दिन गुरूवार को बंद रहेगी मंड़ी
कोलारस - कोलारस में मंगलवार की दोपहर गिर्राज सिंघल व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना के चलते मंगलवार की दोपहर से लेकर बुधवार को दिन भर मंड़ी बंद रही गुरूवार को विभिन्न मांगो को लेकर हम्मालो द्वारा अनाज मंड़ियों में खरीद बंद करने का प्रदेश व्यापी आंदोलन किया है। जिसके गुरूवार को कोलारस सहित अंचल की लगभग सभी मंड़ियों में गुरूवार 26 नवम्बर को खरीद बंद रहेगी। अतः जो किसान मंड़ियों में अपनी उपज बेचना चाहते है। वह शुक्रवार एवं शनिवार को अपनी फसल मंड़ियों में बेच सकेंगे।
Tags
कोलारस
