कोलारस के कैलधार में 06 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा प्रारम्भ, 14 जनवरी संक्रांति को होगा समापन-स्वामी श्री केशवाचार्य जी

कोलारस के कैलधार में 06 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा प्रारम्भ, 14 जनवरी संक्रांति को होगा समापन-स्वामी श्री केशवाचार्य जी

कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले ग्राम कैलधार में मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर चतुर्थ बार्षिक महोत्सव का आयोजन संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान महा यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। यह आयोजन बुधवार 6 जनवरी से ग्राम कैलधार के कपिलमुनि मंदिर पर संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान महा यज्ञ का भव्य आयोजन सौजन्य से समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान महा यज्ञ का भव्य आयोजन मांगलिक कार्यक्रम पौष वदी 8 बुधवार दिनांक 6 जनवरी को कलश यात्रा पंचाग पूजन एवं अग्नि स्थापन पौष वदी 9 गुरूवार दिनांक 07 जनवरी को श्रीमद् भागवत कथा प्रारम्भ, पौष सुदी 1 गुरूवार दिनांक 14 जनवरी हवन पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण कथा का समय प्रति दिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कथा वाचक व्यास जी श्री श्री 1008 स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज महंत श्री गोपाल जी मंदिर रंग जी का पूर्व द्वार श्री धाम वृन्दावन द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जायेंगा साथ ही ग्रामीणों ने सभी भक्तजनों से निवेदन किया है। कि इस मंगलमय कार्यक्रम में आकर संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह को सुनकर ज्ञान की प्राप्त करें और इस कार्यक्रम को सफल बनने के लिये अपने तन-मन-धन से सहयोग करने की सभी भक्तजनों से अपील की है। ग्रामीणों ने संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के उपरांत भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म