रविवार को शिवपुरी जिले में निकले 19 कोरोना संक्रमित
कोलारस - देव उठनी एकादशी से शादी विवाह का सीजन प्रारम्भ होने के कारण शादी विवाह में भीड़ का हिस्सा बनने का असर दिखाई देने लगा है। अभी शादी विवाह का कार्यक्रम एक सप्ताह जारी रहेंगा। इस बीच कोरोना के मरीजों की संख्या और अधिक बड़ सकती है। रविवार को जिले में निकले 19 कोरोना संक्रमित मरीज निकले जिनमें ज्यादातर मरीज शादी विवाह में भीड़ का हिस्सा बनने बाले शामिल है। कुल मिलकर शादी विवाह में जाकर अथवा भीड का हिस्सा बनने कोरोना को आमंत्रण देने के बराबर शनिवार एवं रविवार के आंकड़े बताने के लिये पर्याप्त है। रविवार को निकले कोरोना संक्रमितों में अधिकतक लोग शिवपुरी शहर के न होकर बाहर के है। शिवपुरी शहर में केवल 1 पाॅजिटिव है।
Tags
कोलारस