रोज लगेंगी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं, करना होगा इन नियमों का पालन

 

रोज लगेंगी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं, करना होगा इन नियमों का पालन


cbse.jpg
भोपाल - मध्यप्रदेश में अब 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं (Classes) अगले सप्ताह से नियमित लगेंगी। स्टूडेंट समाधान के लिए स्कूल नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए आ सकते है। बता दें कि गृह विभाग ने शनिवार को सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिए हैं। ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधियां पूर्ववत जारी रहेगी। राज्य सरकार ने शुक्रवार को क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में स्कूल विभाग के कार्यों की समीक्षा की थी।

दो सेक्शन में बांटी जाएगी एक क्लास

10वीं और 12वीं माशिमं की परीक्षाएं नियत समय पर होंगी। इस वजह से दोनों कक्षाओं में एक सप्ताह बाद नियमित शैक्षणिक कार्य संचालित करें। स्टूडेंट्स को सप्ताह में कितने दिन बुलाया जाना है, इस बारे में विद्यालय निर्णय लेंगे। आवश्यकतानुसार एक क्लास को दो सेक्शन में बांटा जा सकेगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।जिला कलेक्टर समय-समय पर विद्यार्थियों और शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए कोविड टेस्ट कराएंगे।

delhi-schools-mask.jpg

31 मार्च तक बंद रहेंगी कक्षाएं

वहीं दूसरी ओर कोविड के चलते मध्यप्रदेश में कक्षा 01 से 08 तक की कक्षाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी। इसके साथ ही 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी। कोरोना वायरस के कारण मार्च 2020 से बंद स्कूल अब आगामी शैक्षणिक सत्र 01 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होगा। कक्षा 01 से 08 तक प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ली जाएंगी तथा इनकी कक्षाएं शीघ्र प्रारंभ होंगी। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सावधानियों का पूरा पालन किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म