734 कुटीरों के आवेदनों की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम कर रही है आवेदकों की जांच

734 कुटीरों के आवेदनों की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम कर रही है आवेदकों की जांच
कोलारस - कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर नवीन प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कोलारस नगर से करीब 734 आवेदन नगर परिषद कोलारस में प्राप्त हुये। उक्त आवेदनों की संख्या तथा कुटीरों के लिये पात्र अभ्यार्थियों की जांच के लिये कोलारस अनुविभागीय अधिकारी द्वारा प्राप्त 734 आवेदनों की जांच के लिये कोलारस नगर के 15 वार्डों के लिये 5 दल गठित किये है। एक दल 3 वार्डों में आवेदनों की जांच करेंगा तथा पात्र अभ्यार्थियों के लिये कोलारस अनुविभागीय अधिकारी द्वारा प्रत्येक दल में तीन पटवारी एवं एक नगर परिषद कर्मचारी को मिलाकर दल बनाये गये है। जोकि कोलारस नगर के 15 वार्डों में पटवारियों के साथ अभ्यार्थियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर आरआई के माध्यम से तहसीलदार आवेदनों की समीक्षा करेंगे। कोलारस नगर में 15 वार्डों के लिये प्राप्त आवेदनों की जांच के लिये जो दल आवेदकों के पास पहुंच रहे है। उनमें वार्ड क्रमांक 01,02,03 के लिये जो दल बनाया गया है। उसमें भूपेन्द्र रघुवंशी, खुशवू खां, प्रदीप अग्रवाल सभी पटवारियों के साथ दिनेश शर्मा नगर परिषद कर्मचारी तैनात है। वार्ड क्रमांक 04,05,06 के लिये बनायें गये दल में गिर्राज गुप्ता, निहारिका अरोरा, अमित रघुवंशी सभी पटवारियों के साथ प्रमोद उर्फ पप्पू शर्मा नगर परिषद कर्मचारी सर्वे दल के साथ मौजूद है। वार्ड क्रमांक 07,08,09 के लिये गोविन्द आदिवासी,शैलेन्द्र धाकड़, कु.रूवी भार्गव सभी पटवारियों के साथ पवन चंदेल नगर परिषद कर्मचारी मौजूद है। वार्ड क्रमांक 10,11,12 के लिये रवि लोधी,पियूस राजपूत,श्रीमती इन्द्रा वर्मा के साथ नगर परिषद कर्मचारी शिवराज दांगी मौजूद है। वार्ड क्रमांक 13,14,15 के लिये संजीव मौर्य,कु.ऐश्वर्या भटनागर,कु.अमीषा कुशवाह के साथ नगर परिषद कर्मचारी श्रीमती रचना जैन मौजूद है। उक्त सभी पांचों दल कोलारस नगर के सभी 15 वार्डों के 734 आवेदनों का सर्वे करके आरआई महेन्द्र कोरकू, विशम्भर दयाल माझी सर्वे के आधार पर प्राप्त सूची कोलारस तहसीलदार अखिलेश शर्मा को सौंपेगे। तहसीलदार समीक्षा के उपरांत सूची को शासन के पास भेजेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म