कोलारस में प्रभात फेरी की 8 वीं वर्षगांठ कोरोना नियम के तहत मंगलवार को मनाई जाएगी
कोलारस - कोलारस मंशापूर्ण हनुमान मंदिर रामलीला मैदान पर बीते 8 वर्षों से निरंतर कोलारस नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुये प्रभात फेरी नगर के धर्म प्रेमी लोगो द्वारा निकाली जा रही है। प्रभात फेरी के वर्षगांठ के दिन इस बार कोरोना की गाइड लाईन के चलते भीड़ जमा न हो इसको लेकर इस बार वर्षगांठ का कार्यक्रम विशाल भंडारे एवं प्रभात फेरी में अत्यादिक लोग न आये इस लिये इस वर्ष प्रभात फेरी से लेकर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संक्षेप में रखा गया हैं। बीते 8 वर्षाें से मौषम कोई भी रहा हो किन्तु प्रभात फेरी का कार्यक्रम निरंतर जारी रहा है। पूर्व में दमोदर त्यागी कई वर्षो तक प्रभात फेरी के झंडे का जिम्मा सम्भाले हुये थे। किन्तु कुछ वर्षो से राकेश पांडेय झंडे की जिम्मेदारी तथा हनुमान जी महाराज की महा आरती की जिम्मेदारी संजू त्यागी सम्भाले हुये है।
Tags
कोलारस
