कई माह से खाली पडे लुकवासा चैकी की कमान खत्री ने संभाली
कोलारस - कोलारस पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लुकवासा पुलिस चैकी में पदस्थ नीरज राणा को भौंती पहुंच जाने के बाद लुकवासा पुलिस चैकी का प्रभार सहायक उपनिरीक्षक के ऊपर था। जहां पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के आदेश अनुसार सोमवार को लुकवासा पुलिस चैकी की कमान कोलारस पुलिस थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विजय खत्री ने संभाल ली है। लुकवासा पुलिस चैकी की कमान विजय खत्री द्वारा संभालने के साथ ही पुलिस अधीक्षक की टीम में कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा एवं कोलारस थाना प्रभारी संजय मिश्रा के नेत्रत्व में एक युवा सब इंस्पेक्टर के आने से अपराधों के साथ-साथ हाईवे पर आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं के पीड़ित लोगो को तत्काल राहत दिलवाने में लुकवासा चैकी प्रभारी खत्री अहम भूमिका अदा कर सकते है। लुकवासा पुलिस चैकी के अंतर्गत टोल टैक्स सहित कई दर्जन गांव आते है। जहां होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी युवा सब इंस्पेक्टर के ऊपर होगी। सब इंस्पेक्टर विजय खत्री के पदभार संभालने पर अनेक लोगो ने बधाईयां दी है। बधाई देने वालों में हरीश भार्गव, विशोक व्यास, शीलकुमार यादव, रामजीलाल बाबा, देवेन्द्र शर्मा, किरन शर्मा, सूरज गुप्ता, रोहित माहुने, राहुल शर्मा, हार्दिक गुप्ता, संजय शर्मा, अनंत सिंह जाट, दीपक वत्स, अशोक चैबे, रोहित वैष्णव, नीरज भार्गव, जयकुमार झा, ध्रुव यादव, राजू लोधी सहित अनेक लोगो ने बधाई दी है।
Tags
कोलारस
