सप्ताह में दो दिवस पटवारी पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे, समस्त एसडीएम को निगरानी करने के निर्देश
शिवपुरी - शिवपुरी कलेक्टर ने ग्राम पटवारियों को दो दिवस पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दियें। साथ ही राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों एवं आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के लिए पटवारी सप्ताह में दो दिवस सोमवार एवं गुरुवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पटवारी का नाम, मोबाइल नंबर भी अंकित कराने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पटवारियों को निर्देशित करते हुये समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है। कि ग्राम पटवारियों की निगरानी करने का जिम्मा एसडीएम को दिया गया है।
Tags
शिवपुरी