शादी विवाह में नहीं किया जा रहा कलेक्टर के आदेश का पालन

शादी विवाह में नहीं किया जा रहा कलेक्टर के आदेश का पालन

रोहित माहुने कोलारस - कोरोना काल में हो रही शादी विवाह समारोह में उड़ाई जा रही नियमों की धज्जिया, प्रशासन बना मौन, कोलारस परगने की हम बात करें। तो शासन के नियमों के अनुसार कोलारस परगने में आये दिन शासन के नियमों को ताक पर रखकर आये दिन मेरिज गार्डनों में शादी समारोह को लेकर वर पक्ष और वधू पक्ष दोनो के द्वारा ही शासन के किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा जहा कोरोना काल के चलते शासन की गार्डलाईन के अनुसार न तो वर पक्ष ध्यान दे रहा है और न ही वधू पक्ष दोनो ही शासन के नियमों की उड़ा रहे धज्जिया, कलेक्टर के आदेश अनुसार कोरोना को ध्यान में रखते हुये शादी विवाह में वर पक्ष की ओर से 50 और वधू पक्ष की ओर से 50 कुल मिलाकर 100 लोगो की अनुमति दी जा रही है साथ ही कोरोना काल के नियमों का पालन करने जैसे माक्स, सोशल डिस्टेशन, सेनेटाईजर का उपयोग करने जैसे कई बातो का पालन नहीं किया जा रहा है। धरातल पर देखा जाये तो अलग ही नजारा दिखाई दे रहा है। मेरिज गार्डनों में न तो पार्किंग की सुविधा है। जिससे शादी विवाह में समलित हुये लोग अपने बाहनों को सड़क के किनारे पर ही पार्क कर देते है। और न ही मेरिज गार्डन संचालक कोरोना काल के नियमों का पालन कर रहे है साथ ही कलेक्टर के आदेश की अभेलना कर रहे है। शादी विवाह में अधिक लोगो के समलित होने से कोरोना काल का प्रभाव अधिक बड़ने की संभावना, बीते कुछ दिनों से इसका प्रभाव भी दिखाई दे रहा है। जिससे कोरोना मरीजों की तादात बड़ती जा रही है। प्रशासन मौन बैैठा यह सब देख रहा है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म