मंगलवार को भारत बंद का असर कोलारस में मंडी बंद के रूप में दिखेगा, बाजार बंद को लेकर संस्पेंश बरकरार
कोलारस - देश भर में किसान संगठनों के आव्हान पर मंगलवार को भारत बंद का निर्णय लिया गया है। जिसका सबसे ज्यादा असर पंजाव हरियाणा से लेकर दिल्ली में दिखाई देगा। इतना ही नहीं विपक्षी दलों के समर्थन में आ जाने से भारत बंद का असर देश के कई भागों में दिखाई देगा।
मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है और बिपक्षी दल कांग्रेस प्रदेश में अपनी भूमिका किसान संगठनों के साथ कितनी निभा पाती है। इसका असर मंगलवार को बाजार से लेकर हाईवे, ट्रेन, मंड़ी, शासकीय कार्यालयों में मंगलवार को दिखाई देगा। कोलारस विधानसभा क्षेत्र में बाजार बंद से लेकर दोपहर 3 बजे तक हाईवे जाम के संबंध में किसान संगठन से लेकर कांग्रेस द्वारा स्थिति साफ नहीं की गई जिसके चलते बाजार एवं हाईवे बंद को लेकर संसय बना रहा किन्तु कोलारस सहित जिले एवं अंचल की मंड़िया किसानों द्वारा देशव्यापी भारत बंद के समर्थन में किसान संगठनों को कोलारस के किसानों ने अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है। जिसके चलते मंगलवार को मंड़ियां तो बंद रहेंगी। किन्तु बाजार से लेकर हाईवे जाम को लेकर सोमवार की देर रात्रि तक स्थिति साफ नहीं हो सकी।
Tags
कोलारस

