कोलारस के ग्राम गोरा टीला से नाबालिग युवती का युवक ने किया अपहरण

 कोलारस के ग्राम गोरा टीला से नाबालिग युवती का युवक ने किया अपहरण 

कोलारस - कोलारस के गोरा टीला गांव में मौसी के घर रहने आई 17 साल की नाबालिग लापता हो गई है । गांव से एक युवक भी गायब है । पुलिस ने संदेही युवक पर केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है । जानकारी के अनुसार राजापुर गांव की रहने वाली 17 साल की किशोरी कोलारस के गोराटीला गांव मौसी के घर रहने आई थी । यहां से 12 दिसंबर को नाबालिग लापता हो गई । परिजन व रिश्तेदारों ने कई जगह ढूंढा , जब सुराग नहीं लगा तो कोलारस थाने आकर सूचना दी । ग्राम गोरा टीला से सुरेंद्र आदिवासी भी उसी दिन से लापता है। परिजन ने सुरेंद्र पर संदेह जाहिर करते हुए नाबालिक को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने की शिकायत कोलारस थाना पुलिस से की है। वहीं परिजनों के संदेह पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म