करैरा में गोयल परिवार के दो युवा सदस्यों की कोरोना से मौत, करैरा से लेकर जिले में शोक की लहर

 करैरा में गोयल परिवार के दो युवा सदस्यों की कोरोना से मौत, करैरा से लेकर जिले में शोक की लहर

शिवपुरी - शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा मुख्यालय में कोरोना से जंग में हारे एक परिवार के दो भाई। जानकारी के अनुसार करैरा में एक ही परिवार के दो भाई जोकि मेडिकल संचालक थे। कोरोना से जंग लड रहे थे। जिसमें एक भाई राजू गोयल ने गुरूवार को ग्वालियर के अस्पताल में कोरोना से जंग लडते हुये दम तोड़ दिया था। दूसरे भाई मुकेश गोयल मेडिकल संचालक ने शुक्रवार को दिल्ली के विनहंस अस्पताल में दम तोड दिया। मुकेश गोयल का शव शनिवार को करैरा लाया जायेगा। कोरोना का दिन प्रतिदिन प्रकोप बड़ता जा रहा है। कोरोना से जंग में हारे दोनो भाईयों के दुःखद निधन पर करैरा से लेकर जिले में शोक की लहर। एक ही परिवार के 2 सदस्यों की कोरोना से मौत करैरा के मेडिकल संचालन दोनों भाइयों ने तोड़ा दम एक ने दिल्ली के निजी अस्पताल और दूसरे ने ग्वालियर में तोड़ा दम मुकेश गोयल और राजू गोयल ने तोड़ा दम कोरोना काल में घर-घर दवाई पहुंचाने में रही हैं। अहम भूमिका।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म