लुकवासा चौकी प्रभारी बने खत्री

 लुकवासा चौकी प्रभारी बने खत्री

कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले ग्राम लुकवासा चैकी प्रभारी नीरज राणा का भौती थाना प्रभारी बनने के बाद लुकवासा चैकी की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक द्वारा विजय खत्री को दी गई है। खत्री वर्तमान में कोलारस थाने में पदस्थ है। इसके साथ-साथ 5 दिसम्बर को स्थानांत्रण की सूची में 6 उप निरिक्षको के आदेश निकाले गये। जिसमें गजेन्द्र सिंह धाकड़ को बदरवास थाने के अलावा अंसुल गुप्ता को करैरा थाने रामनिवास शर्मा को देहात थाने, संतोष भार्गव को फिजीकल थाने भेजने के आदेश शनिवार को जारी किये।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म