सीएम शिवराज नए साल पर शिरडी में साईं बाबा के करेंगे दर्शन, परिवार समेत चिन्ना जियर आश्रम के लिए रवाना

सीएम शिवराज नए साल पर शिरडी में साईं बाबा के करेंगे दर्शन, परिवार समेत चिन्ना जियर आश्रम के लिए रवाना 

अगले साल का इंतजार अब खत्म ही होने वाला है और अब हर कोई अपने सेलिब्रेशन की तैयारियों में लगा हुआ है। न्यू ईयर मनाने के मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पीछे नहीं है। मु्ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देने के बाद हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ हैदराबाद के चिन्ना जियर आश्रम के दौरे पर हैं। शिवराज सिंह चौहान यहां 31 दिसंबर तक रहेंगे और फिर परिवार के साथ नए साल में वे शिरडी के लिए रवाना हो जाएंगे और वहां साईं बाबा के दर्शन करेंगे। यहां दर्शन करने के बाद वो तिरुपति बाला जी जाएंगे। दो महीने के अंदर दो बार है, जब शिवराज सिंह अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी और हैदराबाद के चिन्ना जियर आश्रम दर्शन करने के लिए गए हों। इसके पहले नवंबर में उप चुनावों में मिली जीत के बाद वो दर्शन करने गए थे। बता दें कि 31 दिसंबर तक दोपहर साढ़े तीन बजे तक हैदराबाद के चिन्ना जियर आश्रम में रहेंगे। हैदराबाद से 31 की शाम को शिरडी जाएंगे, जहां रात्रि विश्राम के बाद नए साल में एक जनवरी को साईं बाबा के दर्शन करेंगे। इसके बाद एक जनवरी को ही शिवराज परिवार समेत तिरुपति बालाजी के दर्शन करने चले जाएंगे। दो जनवरी को दोपहर तीन बजे शिवराज पत्नी साधना सिंह और बेटों कार्तिकेय सिंह चौहान और कुणाल सिंह चौहान के साथ भोपाल पहुंच जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म